स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश में महिलाओं की सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से विकास के समान अवसर प्रदान करने तथा उन्हें विकास के मार्ग में प्रशस्त करने के लिए भारतीय संविधान में कुछ महत्वपूर्ण व्यवस्था की गई है स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात महिलाओं की दशा में सुधार लाने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाए गए ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। और वह घरेलू हिंसा का शिकार न हो सके और बिना किसी हिंसा के हुए वे अपना सर्वांगीण विकास कर सके। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय संविधान में महिलाओं को पुरुषों के समान सभी सुविधाएं तथा अवसर प्रदान किए गए हैं:-
भारतीय संविधान व महिला अधिकार Bhartiya sanvidhan mai mahila Adhikar
1. अनुच्छेद 14- भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 सभी को अर्थात चाहे स्त्री हो या पुरुष सभी को समान रूप से राजनीतिक आर्थिक व सामाजिक अधिकार प्रदान करता है इस अनुच्छेद का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता के सिद्धांत का कार्यान्वयन है।
2. अनुच्छेद 15- अनुच्छेद 15 के अनुसार लिंग अथवा धर्म जाति जन्म स्थान आदि के आधार पर किसी के साथ (स्त्री व पुरुष) किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। अनुच्छेद 15 की धारा तीन के तहत महिलाओं के लिए अलग से योजनाओं व कार्यक्रमों का आयोजन करने की व्यवस्था भी है ताकि नारी सशक्तिकरण के कार्य में तेजी आ सके।
3. अनुच्छेद 16 व 39 – संविधान में इन अनुच्छेदों का समावेश इसलिए किया गया था कि स्त्रियों का भी प्रशासनिक कार्य में योगदान संभव हो सके संविधान के अनुच्छेद 16 व 39 ने पुरानी पुरानी रोगियों को तोड़कर लोक सेवाओं में स्त्री व पुरुषों को बिना भेदभाव किए अवसर की समानता प्रदान की है।
4. अनुच्छेद 19- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 के अंतर्गत महिलाओं व पुरुषों दोनों को ही समान रूप से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान की गई है तथा भारत में किसी भी राज्य में विचरण करने की स्वतंत्रता भी दी गई है।
5. अनुच्छेद 40-प्रजातंत्र की सबसे निम्नतम इकाई पंचायत होती है स्थानीय शासन में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है अप्रैल 1993 में भारतीय संसद ने 73वां तथा 74वां संवैधानिक संशोधन करके महिलाओं को पंचायत तथा नगर निगमों में एक तिहाई स्थान आरक्षित कर के मुख्य तौर पर राजनीतिक सत्ता में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित कर दिया है। 73 वें व 74 वें अधिनियमों ने महिला अधिकारों के क्षेत्र में जैसे क्रांति ला दी है इससे महिलाओं में एक नई जागृति का संचार हुआ है।

Nice information